Best Wishes For Republic Day 2021 In Hindi | 71 Republic Day Wishes In Hindi

Happy Republic Day 2021 All Friends,  Toady I with shear you best lines for republic day in Hindi, best wishes for republic day in Hindi,71 republic day wishes in Hindi, republic day thoughts in Hindi and English quotes on republic day in Hindi, republic day quotes 2021, republic day status Hindi, independence day quotes in Hindi so start that


Best Wishes For Republic Day 2021 In Hindi


best lines for republic day in Hindi


आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
 खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है...

best wishes for republic day in hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है 
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

71 republic day wishes in hindi


ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई लेकिन वतन से खूबसूरत 
कोई सनम नहीं होता नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई

republic day thoughts in hindi and English


कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के 
लिए ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए...

quotes on republic day in hindi 


चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं सुनहरा रंग है
 गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं...

republic day quotes 2021


ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
 लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना...


republic day status Hindi


अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा भी ना मिला कफ़न 
के लिए एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए...

independence day quotes in hindi


पैसे की चाह में देश छूट गया , ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया आज जब तिरंगा देखा मैंने, मेरे 
वतन की याद आने लगी आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने, मुझे वतन की खुशबू सताने लगी


republic day images 2021 in Telugu


बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
 ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया


caption for republic day photo 2021


वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये यूँ लड़ लड़ कर 
इसे तबाह ना करना देश हैं कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना

happy republic day good morning


फना होने की इज़ाजत किसी से ली नहीं जाती,

मेरे दोस्त ये वतन की मोहब्बत है

किस से पूछ के की नहीं जाती...



republic day msg 2021


जो चढ़ गए जो हंसकर सूली, जिन्होंने सीने पर खाई
 गोली कैसे भूलें उनकी बोली, जब चले जवानों की टोली


26 January ka message


वतन हमारा ऐसा है जिसे कोई छोड़ ना पाये, रिश्ता हमारा ऐसा है कोई इसे तोड़ ना पाये, 
दिल एक है और एक है जान हमारी, हिंदुस्तान है हमारा और यह है शान हमारी


happy republic day wishes reply 2021



जीवन को जिसने जीना सिखाया, लहू का रंग देकर हमें खिलाया हम फूल है
 उस सिपाही के, जिसने हमें दुशमन से लड़ना सिखाया


best wishes for republic day in Hindi


वो शमा कुछ और हंसी होगी, जब मेरे शरीर पर तिरंगा होगा
 मर मिटेंगे इस वतन पर, जब जब हिंदुस्तान हमें पुकारेगा


republic day Shayari in English 2021


मेरा हिंदुस्तान महान था,
महान है और रहेगा,
होगा हौसला सब के दिलो में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी हिन्द कहेगा!


26 january 2021 image


ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!


republic day sms 2021


लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर!


independence day messages in hindi


माँ तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे,
यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफ़न में मुझे
यही उपहार होगा तेरा,
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा!


patriotic message in hindi


तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है


20 lines on republic day in hindi


भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी रिपब्लिक डे!


republic day short quotes in hindi 2021


अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब शुभकामनाए!


26 january slogan in Marathi



कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!
 

happy republic day wishes in Hindi 2021



आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें,
एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान,
आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान!

republic day status new 2020


इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!


republic day poetry messages in Hindi


ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही!


gantantra diwas ki shubhkamnaye in hindi



वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान!

sandesh lekhan on gantantra diwas


खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है!


15 august ki hardik shubhkamnaye 2021


चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले!


ganatantra divas 2021


फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं!

happy independence day

ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,

अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिंरगा है!

ALL Best Wishes For Republic Day 2021 In Hindi  Whatsapp status is a shear, my friends,  Best Wishes For Republic Day 2021 In Hindi | 71 Republic Day Wishes In Hindi

Tags