Today we are sharing some common trending funny whatsapp messages for out readers and want to share it with them. We believe that sharing these messages and funny jokes for whatsapp will help us in spreading joy on there beautiful face.
****************
संता लंगर की लाइन में लगा :- चार पर्शादे (रोटी) दे दो।
सेवादार :- वीर जी (भाई) सब्जी वी ले लो
संता :- नहीं - नहीं बस रोटी लेनी है, घर मीट बनाया है ... दे थप्पड़ ते थप्पड़
****************
एक आदमी काला🌚
एकदम काला🌚
सुपर काला🌚
डबल अफ्रिकन🌚
ज़ेड ब्लेक🌚
काला ढूश🌚
नेठ्ठुज काला🌚
औंदा तवा🌚
आसाम बंगाल का जादु🌚
कोयल का भी दादु🌚
ऐसा काला🌚 आदमी एक जरनल स्टोर पे गया...
और बोला...
भाईसाहब.....फेयर एन्ड लवली हे क्या.❓
😳😳😳😳😀😀😀😀😀😀😀😚😚😚😚😚😚
👲दुकानदार : नही हे
🌚आदमी: फेयर एन्ड हेन्डसम
👲दुकानदार: नही हे भाई
🌚आदमी: तो कोइ भी गौरा करने वाला क्रीम
👲दुकानदार: नही भाई ऐसा कोई भी क्रीम मेरे पास नही हे..
🌚आदमी तो फिर एक काम करो
"👞चेरी ब्लोसम " ही दे दो..
कम से कम चमक💫 तो बनी रहेगी.
****************
गालिब ने भी क्या खूब लिखा है...
दोस्तों के साथ जी लेने का एक
मौका दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो मरने के बाद भी
रह लेंगें ।...
****************
ek आदमी अपने बेटे के लिए
1रोबोट लाया जो झूठ बोलने
पर थप्पड़ मारता था।
.
बेटा :- पापा आज मै स्कूल
नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।
(बेटे को पड़ी सट्टाक.... )
.
पापा :- देखा तुने झूठ
बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,
मै जब तेरे जितना था तो मै
कभी झूठ नही बोलता था।,
( पापा को भी पड़ी सट्टाक.... )
.
.
पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप
ही का बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक.... )
चारो ओर सन्नाटा...
😜😜😇
इसे कहते हे जोक
****************
प्यारा सा चेहरा,
मीठी सी आवाज़,
मासूम सा दिल,
स्वीट सी मुस्कान,
परफेक्ट पेर्सोनलिटी,
खुसमिजाज अंदाज़,
ये तो हुई मेरी बात 😉😋..और बताओ कैसे हो आप.
****************
लड़की गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे। फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा -10 और खा लूँ ? बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला -नागिन ! खा ले! लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया ! नागिन किसको बोला बे? अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!
****************
अंग्रेज ने पूछा:
"भारतीय स्त्रियाँ हाथ क्यों नहीं
मिलाती हैं, इसमें कुछ भी नुकसान
नहीं है..."
स्वामी विवेकानंद जी ने जवाब दिया:
"क्या आपके देश में कोई साधारण व्यक्ति
आपकी
महारानी (Queen) से हाथ मिला सकता है???"
अंग्रेज: "नहीं"
स्वामी विवेकानंद: "हमारे देश में हर एक
स्त्री
महारानी (Queen) होती है।"
****************
अफ्रीका में,ब्लैक बाय्फ्रेंड ने अपनी ब्लैक गर्लफ्रेंड को,काली रात में, ब्लैक समुंदर के पास,बड़े रोमेन्टिक मूड में पूछा –..
........“तू है के नही ?
****************
बारात में गया हुआ झंडू से झंडू बाराती
भी यही सोचता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कि वधुपक्ष की तमाम सुन्दर
लड़कियाँ उसे ही ताड़ रही हैं...
****************
लोगों ने ''मुझमे '
इतनी ''कमियां'' निकाल
दी........
कि अब
खूबियों के सिवाय मेरे पास
कुछ बचा ही नहीं..,,,
****************
Mobile Uploads - She - तुम पैदल क्यों आ रहे हो...?? तुम्हे तो बाइक से आना
चाहिये था न...!
.
.
Me - तुमने ही तो कहा था धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में
आना..