मृदा विज्ञान प्रश्नोत्तरी | मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

mrida vigyan prashnottari
मृदा विज्ञान प्रश्नोत्तरी और 100 मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (100 MCQs on Soil Science with Answers in Hindi) : हम यहां भारतीय कृषि तथा मृदा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे है। जो आपके लिए विभिन्न् प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Pre-PG, BHU, JRF, AO, AAO, ADO, DHO, CATET, Bank- AFO, FCI, NSC, RAEO, SADO, IFFCO, Agriculture Supervisor, HO, JET, PET आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं।


मृदा विज्ञान प्रश्नोत्तरी के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. मृदा के कुल आयतन का खनिज पदार्थ प्रतिशत कितना होता है?
(A)5 (B) 20
(C) 25 (D) 45

2. चूना पत्थर किस प्रकार की चट्टान का उदाहरण है?
(A) आग्नय (B) अवसादी
(C) रूपांतरित (D) उपरोक्त सभी

3. अम्लीय चट्टान कौनसी है?
(A) ग्रेनाइट माना (B) डायोरेट
(C) बेसाल्ट (D) उपरोक्त सभी

4. USDA के अनुसार मृदा कणाकार को कितने भागों में बांटा गया हैं?
(A) 3 (B) 7
(C) 12 (D) 4

5. ISSS के अनुसार बालू के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) <0.002 mm (B) 0.002 - 0.02 mm
(C) 0.02 - 2.0 mm (D) >2.00mm

6. Gravels के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) 2 - 4 मिमी (B) 4 - 64 मिमी
(C) 64 - 256 मिमी (D) > 256 मिमी

7. Boulders के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) 2 - 4 मिमी (B) 4 - 64 मिमी
(C) 64 - 256 मिमी (D) > 256 मिमी

8. क्ले दोमट्ट मृदा क्या हैं?
(A) बालू -23-52%, सिल्ट- 28-50%, क्ले-7-27%
(B) बालू -43-80%, सिल्ट- 0-50%, क्ले- 0-20%
(C) बालू -0-50%, सिल्ट- 50-88%, क्ले- 0- 27%
(D) बालू -20-45%, सिल्ट- 15-53%, क्ले- 27-40%

9. प्लेटी सरंचना किसमें पायी जाती हैं?
(A) वनों वाली भूमि में B-संस्तर में (B) खेती वाली भूमि में
(C) अव मृदा में (D) उपरोक्त सभी जाना

10. मृदा का वास्तविक घनत्व क्या हैं?
(A) स्थूल घनत्व (B) कण घनत्व
(C) मृदा घनत्व (D) उपरोक्त सभी

11. स्थूल घनत्व सर्वाधिक किसमें होता हैं?
(A) क्ले (B) बालू
(C) सिल्ट (D) कोई नहीं

12. स्थूल घनत्व घटने पर मृदा उर्वरा शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?
(A) कम (B) अधिक
(C) कोई फर्क नहीं पड़ता (D) कम व अधिक हो सकती हैं

13. भूपरिष्करण से स्थूल घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ता हैं?
(A) कम होता हैं (B) अधिक होता हैं
(C) कोई फर्क नहीं पड़ता (D) कम व अधिक हो सकता हैं

14. सिल्ट दोमट्ट में रंध्रता प्रतिशत कितना होता हैं?
(A) 40 (B) 47
(C) 50 (D) 58

15. मृदा वर्णक्रम रंग का निर्धारण किसमें किया जाता हैं?
(A) Hue (B) Value
(C) Chroma (D) उपरोक्त सभी

16. ऑक्सीकृत मृदा में आयरन की अधिकता होने पर रंग क्या होता हैं?
(A) लाल (B) पीला
(C) भूरा (D) उपरोक्त सभी

17. मृदा में N2 की कितनी मात्रा प्रतिशत होती हैं?
(A) 79.2 (B) 0.25
(C) 20.6 (D) 78.08

18. मृदा में गहराई बढ़ने के साथ गेंसो की विसरण दर क्या होती हैं?
(A) कम (B) अधिक
(C) सामान्य (D) कम व अधिक हो सकती हैं

19. गुरुत्वाकर्षण जल का मान वायुमंडलीय दाब कितना होता हैं?
(A) -31 to -10000 (B) -1/3 से -31
(C) -1/3 से 0 (D) 0 से अधिक

20. अस्थाई मुर्झान बिंदु का मान वायुमंडलीय दाब कितना होता हैं?
(A) -31 (B) -15
(C) -60 (D) -1/3

21. क्षेत्र धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब कितना होता हैं?
(A) -31 (B) -15
(C) -60 (D) -1/3

22. संतृप्त मृदा का मान वायुमंडलीय दाब कितना होता हैं?
(A) -31 to -10000 (B) -1/3 से -31
(C) -1/3 से 0 (D) 0 मिमी

23. केशीय जल का मान वायुमंडलीय दाब कितना होता हैं?
(A) -31 to -10000 (B) -1/3 से -31
(C) -1/3 से 0 (D) 0 से अधिक

24. मृदा का पैतृक गुण क्या हैं?
(A) मृदा उत्पादकता (B) मृदा उर्वरता
(C) उपरोक्त दोनों (D) उत्पादन

25. मृदा शब्द की उत्पति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(A) ग्रीक (B) संस्कृत
(C) लेटिन (D) फ्रेंच

26. मृदा की 10-20 मील ऊपरी परत को क्या कहते है?
(A) मृदा परच्छेदिका (B) मृदा संस्तर
(C) भू-पपड़ी (D) उपरोक्त सभी

27. यदि सीमे परत भूमि के ऊपर पायी जाये तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सियाल (B) सीमे
(C) बेसाल्ट परत (D) उपरोक्त सभी

28. Vermiculite का पृष्ठीय क्षेत्र कितना होता है?
(A) 700-800 mg (B) 500-700 m/g
(C) 100-150 m/g (D) 10-30 m/g

29. हाइड्रोजन आयन व मृदा पीएच का संबंध क्या होता है?
(A) वितानुक्रमापती (B) समानुपाती
(C) बराबर (D) कोई भी हो सकता है

30. हाइड्रोक्सिल आयन व मृदा पीएच का संबंध कैसा होता है?
(A) वितानुक्रमापती (B) समानुपाती
(C) बराबर (D) कोई भी हो सकता है

31. एक अच्छी मृदा का PBS कितना होना चाहिए?
(A) 40% (B) 60%
(C) 80% (D) 77%

32. अम्लीय मृदाओं के सुधार के लिए क्या काम में लेते है?
(A) लाइमस्टोन (B) डोलोमाइट
(C) बुझा हुआ चुना (D) उपरोक्त सभी

33. अधिक चुना चाहने वाली फसल कौन है?
(A) धान (B) चाय
(C) आलू (D) पालक

34. क्षारीय मृदाओं में घुलशील लवण की मात्रा कितनी पायी जाती है?
(A) <0.1% (B) >0.1%
(C) >1.0% (D) >2.0%

35. लवणीय-क्षारीय मृदाओं को क्या कहते है?
(A) रेहिली भूमि (B) काली ऊसर
(C) सफेद ऊसर (D) रेहिली ऊसर

36. चावल की कौनसी किस्म क्षारीय प्रतिरोधी है?
(A) IR-8 (B) पदमा
(C) पूसा-2-21 (D) उपरोक्त सभी

37. तरबूज की कौनसी किस्म को क्षारीय मृदाओ में लगाया जा सकता है?
(A) शुगर बेबी (B) दुर्गापुर मीठा
(C) दुर्गापुर लाल (D) उपरोक्त सभी

38. भारत में सर्वाधिक क्षारीय मृदा किस राज्य में पाई जाती है?
(A) केरल (B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश (D) उत्तरप्रदेश

39. भारतीय मृदा विज्ञान के जनक कौन है?
(A) faerit (Whitney) (B) डोकुचेव (VV Dokuchaev)
(C) थॉमस (Thomas) (D) लिथेर (Lither)

40. क्षेत्र धारण क्षमता पर संतृप्त मृदा की तुलना में जल की मात्रा कितनी होती है?
(A) बराबर (B) 1/2
(C) 1/3 (D) 1/4

41. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व कौनसा हैं?
(A) ऑक्सीजन (O2) (B) सिलिका (SiO2)
(C) एलुमिनियम (AI2) (D) लोहा (Fe2)

42. मृदा के किस संस्तर को कार्बनिक संस्तर कहते है?
(A) O (B) A
(C) C (D) R

43. पेडोलोजी के जनक किसे कहते है?
(A) विथनी (B) डोकुचेव
(C) जैनी (D) लीबेग

44. भारतीय मृदा एवं भू-उपयोग सर्वेक्षण संगठन का नेशनल ब्यूरो कहां है?
(A) कोलकाता (B) नई दिल्ली
(C) नागपुर (D) करनाल

45. पिट मृदा में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा कितनी होती हैं?
(A) 20% (B) 50%
(C) 90% (D) 100%

46. ह्युमस में कौनसा अम्ल पाया जाता हैं?
(A) ह्यमिक अम्ल (B) फुलविक अम्ल
(C) एपोक्रेनीक अम्ल (D) उपरोक्त सभी

47. दलहन व कृषि अवशेष में कार्बनिक व नत्रजन अनुपात कितना होता है?
(A) 20:1 – 30:1 (B) 100:1
(C) 400:10 (D) 4:1 से 9:1

48. सूक्ष्म जीव में कार्बनिक व नत्रजन अनुपात कितना होता है?
(A) 20:1 - 30:1 (B) 100:1
(C) 400:1 (D) 4:1 से 9:1

49. मृदा के किस संस्तर को Sub-soil संस्तर कहते है?
(A) O (B) A
(C) B (D) R

50. Eluviation संस्तर किसे कहते हैं?
(A) A1 (B) A2
(C) B1 (D) B2





51. मृदा के किस संस्तर में पूर्णता अपघटित पदार्थ पाया जाता हैं?
(A) B (B) A
(C) C (D) R

52. एक हेक्टर की पृष्ठीय मृदा का वजन कितना होता हैं?
(A) 2.25x104 (B) 2.25x106(C) 2.25x108 (D) 2.25x1010

53. रिगोलिथ कौनसे संस्तर को कहते हैं?
(A) A (B) Solum+B
(C) A+B+C (D) B व C दोनों

54. जैनी द्वारा मृदा निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक कौनसा है?
(A) S = f(P, Cl, O) (B) S = f(P, Cl, O, T)
(C) S = f(P, Cl, O, R, T) (D) S = f(P, Cl, O, R, T, S)

55. एसिड सल्फेट मिट्टी/Cat Clay Soil का pH मान कितना होता है?
(A) 5-6 (B) <4
(C) 6-8 (D) 8-10

56. होरेजेनाइजेशन क्या है?
(A) डिकेल्सिफिकेशन (B) निक्षालन
(C) निक्षेपण (D) उपरोक्त सभी

57. आंतरिक चट्टान किसका उदाहरण हैं?
(A) ग्रेनाइट (B) गब्बरो
(C) डायोराइट (D) उपरोक्त सभी

58. संगमरमर किस प्रकार की चट्टान हैं?
(A) आग्नय (B) अवसादि
(C) रूपांतरित (D) उपरोक्त सभी

59. भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहां स्थित है?
(A) नई दिल्ली (B) लखनऊ
(C) बेंगलोर (D) भोपाल

60. उदासीन चट्टान कौनसी है?
(A) सायनेट (B) टर्कआइट
(C) डायोरेट (D) उपरोक्त सभी

61. ISSS के अनुसार क्ले के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) <0.002 mm (B) 0.002-0.02 mm
(C) 0.02 - 2.0 mm (D) >2.00mm

62. लकड़ी का बुरादा में कार्बनिक व नत्रजन अनुपात कितना होता है?
(A) 20:1 – 30:1 (B) 100:1
(C) 400:1 (D) 4:1 से 9:1

63. भारत में सर्वाधिक कौनसी मृदा पायी जाती हैं?
(A) इंसेपटिसोल्स (B) एंडिसोल्स
(C) एरिडिसोल्स (D) वर्टिसोल्स

64. ज्वालामुखी फटने के बाद बनने वाली मृदा कौनसी हैं?
(A) एंडिसोल्स (B) एंडिसोल्स
(C) अल्टीसोल्स (D) वर्टिसोल्स से

65. बहुत अधिक अपक्षयित मृदा कौनसी हैं?
(A) एंडिसोल्स (B) PreATCH
(C) अल्टीसोल्स (D) ऑक्सीसोल्स

66. यूएस साइल कंजर्वेशन सर्विस ने मृदा को क्षमता व सीमाओं के अनुसार कितनी क्लास में बांटा है?
(A) 4 (B) 8
(C) 10 (D) 12

67. मृदा की एक इंच मोटी परत बनने में कितना समय लगता है?
(A) 100-120 वर्ष (B) 800-1000 वर्ष
(C) 10000 वर्ष (D) 100000 वर्ष

68. जल द्वारा मृदा क्षरण का सबसे खतरनाक रूप कौनसा है?
(A) बौछार क्षरण/Spalash Erosion (B) परत क्षरण/Sheet Erosion
(C) रिले क्षरण/Rill Erosion (D) स्लिप क्षरण/Slip Erosion/Gully Erosion

69. हवा द्वारा मृदा क्षरण भारत में सर्वाधिक कहां होता है?
(A) पश्चिमी बंगाल (B) केरल की
(C) राजस्थान (D) उत्तरप्रदेश

70. Bech Terracing का उपयोग कितने प्रतिशत ढलान पर करते हैं?
(A) 16 से 33% (B) 3-10%
(C) 10-20% (D) 20-33%

71. शुष्क क्षेत्रों में ढलान में मृदा क्षरण रोकने व जल का अंतस्रावण बढ़ाने के लिए क्या करते है?
(A) कंटूर बंडिंग (B) ग्रेडेड बंडिंग
(C) उपरोक्त दोनों (D) ज़िंग टेरेसिंग

72. बालू मृदा की पल्स्टिसिटी कितनी होती है?
(A) 0(B) 10
(C) 100 (D) 120

73. मृदा सुघट्यता का सही क्रम क्या हैं?
(A) क्ले> सिल्ट> बालू (B) क्ले< सिल्ट> बालू
(C) क्ले< सिल्ट< बालू (D) क्ले> सिल्ट< बालू

74. जुताई के लिए उपयुक्त सुघट्यता क्या होती है?
(A) स्टिकी (B) फ्राइबल
(C) हार्ड (D) उपरोक्त सभी

75. मृदा के टूटने के प्रति प्रतिरोध को क्या कहते है?
(A) मृदा प्लास्टिसिटी (B) मृदा सुघट्यता
(C) मृदा सरंचना (D) उपरोक्त सभी

76. किसी मृदा में बालू, सिल्ट व क्ले का अनुपात क्या कहलाता हैं?
(A) मृदा कणाकार (B)मृदा सरंचना
(C) मृदा सुघट्यता (D) मृदा प्लासिटी

77. Pebbles के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) 2 - 4 मिमी (B) 4 - 64 मिमी
(C) 64 - 256 मिमी (D) > 256 मिमी

78. दोमट्ट मृदा क्या हैं?
(A) बालू -23-52%, सिल्ट- 28-50%, क्ले-7-27%
(B) बालू -43-80%, सिल्ट- 0-50%, क्ले- 0-20%
(C) बालू -0-50%, सिल्ट- 50-88%, क्ले- 0- 27%
(D) बालू -20-45%, सिल्ट- 15-53%, क्ले- 27-40%

79. मृदा का फसलों के साथ संबंध का अध्ययन किसमें किया जाता है?
(A) Pedology (B) Edaphology
(C) Soil Science (D) उपरोक्त सभी

80. मृदा को पोषक तत्वों का थैला किसने कहा था?
(A) विथनी (B) डोकुचेव
(C) जैनी (D) लीबेग

81. सिलिका व एल्युमिनियम की बनी भू-पपड़ी की ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
(A) सियाल (B) सीमे
(C) बेसाल्ट परत (D) उपरोक्त सभी

82. भू-पपड़ी की सबसे अधिक मोटाई किन क्षेत्रों में पायी जाती हैं?
(A) समतल (B) पहाड़ी
(C) समुंद्रतल (D) उपरोक्त सभी

83. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला धातु कौनसा हैं?
(A) ऑक्सीजन (O2) (B) सिलिका (SiO2) (C) एलुमिनियम (AI3) (D) लोहा (Fe2)

84. मृदा के किस संस्तर को पैतृक संस्तर कहते है?
(A) O (B) A
(C) C (D) R

85. कृषिगत मृदा का सबसे ऊपरी संस्तर क्या होता है?
(A) O (B) A
(C) C (D) R

86. Illuviation संस्तर किसे कहते हैं?
(A) A1 (B) A2 (C) B1 (D) B2

87. कार्बनिक पदार्थ वहिन संस्तर क्या हैं?
(A) B (B) A
(C) C (D) R

88. एक हेक्टर की 1 सेमी मृदा का वजन कितना होता हैं?
(A) 2250 t (B) 1500
(C) 150 t (D) 100t

89. बिना संस्तर की मृदा को क्या कहते हैं?
(A) रिगोलिथ (B) रिगोसोल्स
(C) पोडोजोल्स (D) उपरोक्त सभी

90. मृदा निर्माण के सक्रिय कारक कौनसा हैं?
(A) पैतृक पदार्थ (B) जलवायु
(C) स्थलाकृति (D) समय

91. Soil Eradibility कण का आकार कितना होता है?
(A) <0.1 mm (B) 0.5mm
(C) 1.0 mm (D) 1.5mm

92. चट्टानों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) पेडोलोजी (B) पेट्रोलॉजी
(C) एडफोलोजी (D) पेट्रोजनेसिस

93. बाह्य चट्टान किसका उदाहरण हैं?
(A) बेसाल्ट (B) सैंडस्टोन
(C) सिलटस्टोने (D) उपरोक्त सभी

94. जिप्सम किस प्रकार का खनिज तत्व हैं?
(A) प्राथमिक (B) दिव्तीय
(C) तृतीय (D) उपरोक्त सभी

95. क्षारीय चट्टान कौनसी है?
(A) ग्रेनाइट (B) डायोरेट
(C) बेसाल्ट (D) उपरोक्त सभी

96. लोहा तत्व का स्त्रोत कौनसा है?
(A) डोलोमाइट (B) केल्साइट
(C) जिप्सम (D) मैग्नेटाइट

97. ISSS के अनुसार सिल्ट के कणों का आकार कितना होता हैं?
(A) <0.002 mm (B) 0.002 - 0.02 mm
(C) 0.02-2.0 mm (D) >2.00mm

98. मृदा में एल्युमिनियम परत क्या होता हैं?
(A) चतुष्फलकीय (B) षष्टफलकीय
(C) अष्टफलकीय (D) द्विफलकीय

99. बड़े आकर के कण वाला कोलाइड कौनसा हैं?
(A) केअलोनाइट (B) इलाइट
(C) क्लोराइट (D) वर्मीकुलाईट

100. ह्यूमस की CEC कितना होता है?
(A) 200 cmol/kg (B) 150 cmol/kg
(C) 100 cmol/kg (D) 30 cmol/kg