कभी बड़ा हो कभी हो छोटा ,माह में एक दिन मारे गोता ।
Paheli in Hinglish 73 :
Kabhi bada ho kabhi ho chota mah me ek din mare gota.
पहेली का उतर हिंदी में: चंद्रमा / Moon
अन्य हिंदी पहेलियाँ :
- वो क्या है जिसकी आँखों में ऊँगली डालो तो वह अपना मुँह खोलती है और सब को काटती है?Paheli 47
- रंग-बिरंगी प्यारी-प्यारी, दिखने में मैं सबसे न्यारी,छोटे हल्के पंख फैलाऊँ, बगिया में मैं रौनक लाऊँ।Paheli 45
- बेशक न हो हाथ मे हाथ, पर जीता है वो आप के साथ, बताओ क्या ?Paheli 43
- तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो राम-राम, द्वितीय कटे तो फल का नाम, तृतीय कटे तो काटने का काम। Pahel 41
- पानी है पर बाहर नहीं, पूंछ है पर बन्दर नहीं, दाढ़ी है पर मूंछ नहीं, आंख है पर जीभ नहीं। Paheli 39
आप हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर रोजना नई-नई पहेलियों के लिए फॉलो जरूर करे:
Facebook Profile > Saral Hindi Paheliyan
Insta Profile > Saral Hindi Paheliyan
Twitter Profile > Saral Hindi Paheliyan
पहेली 73 | Bujho To Jane Paheli In Hindi With Answer 73
नमस्कार दोस्तों, सरल हिंदी पहेली वेबसाइट आपके लिए अक्सर ही नई-नई बूझो तो जाने पहेलियाँ लेकर आते रहते है। तो आज की पहेली में पूछा गया है की " कभी बड़ा हो कभी हो छोटा ,माह में एक दिन मारे गोता " तो फिर सोचो वो क्या है ? अब आपको इस पहेली का उत्तर तो पता चल गया है तो अब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह पहेली संजा करे और उनके दिमाग के क्षमता देखे की क्या वो इस सामान्य ज्ञान पहेली का उतर दे पाते है। और अगर आप चाहे तो इन पहेलियों की चित्र डाउनलोड कर अपने परिवार और दोस्तों के साथ संजा कर सकते है। और अगर आप के पास भी ऐसी सामान्य ज्ञान पहेली है, जो आप हमारे साथ जरूर साँझा करे, आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में साँझा कर सकते है। तो आपको पहेली कैसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताए धन्यवाद।