मई 2020 माह के महत्वपूर्ण दिन और दिवस


सभी सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में किसी ना किसी महीने के  दिन और दिवस जरुर पूछे जाते हैं उन्ही को ध्यान में रखते हुए हम इस पोस्ट में मई महीने के महत्पूर्ण दिन और दिवस दिए गए हैं l मई महीने में अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण दिवस होते हैं जैसे कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व श्रम दिवस, विश्व तम्बाकू विरोध दिवस, विश्व आतंकवाद विरोध दिवस, विश्व रेड क्रोस दिवस आदि दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण