रक्त सम्बन्ध रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
रक्त सम्बंधित से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं l रीजनिंग का यह एक महत्वपूर्ण अध्याय है l रक्त सम्बन्ध के प्रश्न में किसी भी प्रकार का रिश्ते के बारे में पूछा जाता है l किसी व्यक्ति का सम्बन्ध किसी दुसरे व्यक्ति से है तो उस सम्बन्ध को किस रिश्ते व नाम से जाना जाएगा यही इस अध्याय में प्रश्न पूछे जाते है, रिश्ते किसी से किसी का कोई भी रिश्ता हो सकता है जैसे दादा, नानी, पति, बुआ, मौसा