How to make money online in Hindi
Google देता है घर बैठे पैसे कमाने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा,
![]() |
How to make money online in Hindi |
दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है.
इंटरनेट पर टाइम बिताने के साथ ही कमाई भी हो जाए तो किसे बुरा लगेगा. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं. दरअसल, अगर आप प्रोफेशनल रूप से फेसबुक, ब्लॉग और बाकी सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको पैसा कमाने का मौका देता है. इसके लिए आपको प्रोफेशनल तरीके से अपना पेज क्रिएट करना होगा और उस पर रेगुलर ओरिजनल कंटेट डालना होगा. इसके बाद आप गूगल से अपने पेज के लिए विज्ञापन ले सकते हैं. गूगल की ऐसी कईं सुविधाएं हैं, जिनके जरिए कमाई की जा सकती है.
How to make money online in hindi
कैसे मिलता है विज्ञापन
गूगल एडसेंस (Google adsense) आपको कई तरह के ऐड देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि. आप इनमें से अपने लिए बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं
![]() |
Make money online |
विज्ञापन हासिल करने के लिए क्या करें
Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.
आप को करना बस ये है इसपर अपना ब्लॉब बना लें। ब्लॉग बना लेने के बाद Google Adsense के लिए apply करें.
Google द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद आप को अपने ब्लॉग में Google की Advertisement करनी है.
Google Adsense द्वारा बनाए गए ऐड का Code अपने ब्लॉग में लगाना होगा.जैसे ही आपके ब्लॉग में ads चलने शुरू होंगे आप पैसे कमाने लगेंगे.
Google ये पैसे आप को हर महीने की फिक्स डेट को देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते हैं.
गूगल चेक के जरिए भी आपको पे कर सकता है.
गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.
क्या है शर्तें
इस तरह पैसा कमाने को लेकर गूगल की एक शर्त होती है.
गूगल से पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में 100 डॉलर (करीब 6622) रुपए रखने होंगे. तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा.
अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसेट्रांसफर नहीं करेगा.
हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंस से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा.
100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा.
Affiliates Marketing से जुड़ें
![]() |
Make money online |
Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. Affiliates Marketing के द्वारा ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां Affiliates को पैसा देती हैं. ई-कॉमर्स मार्केट में हर बड़ी कंपनी अपना सामान ऑनलाइन बेच रही है. इनमें-फ्लिपकार्ट, ईबे, अमेजन, येपमी, स्नैपडील, होमशॉप18 और बुकिंग डॉट कॉम, मेक माय ट्रिप और यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां शामिल हैं.
गूगल चेकआउट(Google Checkout)
![]() |
How to make money online in hindi |
जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा. इससे जैसे-जैसे गूगल का वेब बिजनेस ट्रांजैक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है। गूगल इसके लिए आपको अलग से पे करता है.
बायसेल ऐड
How to make money online in hindi
बायसेल ऐड मार्केटप्लेस है इसके जरिए आप डायरेक्ट ऐड बेच सकते हैं. ये भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है. आपके ब्लॉग को दिए गए ऐड की एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं. ध्यान रहे इस प्रोसेस में ऐड देने वाले से आपका सीधा संपर्क नहीं होता.