दाग धब्बे हटाकर, त्वचा को बेदाग और गौरा बनाने के 8 उपाय
दोस्तो क्या आप चेहरे के दाग़ धब्बों से परेशान है तो ये पोस्ट आपकी परेशानियों को दूर कर सकती है क्योंकि हम आज आपको ऐसे 8 उपाय बतायें गे जिसे आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे मिट जाये गे, और ये नुश्खा आपको गौरा भी बना देगा
दोस्तो आज के टाइम में जो सुन्दर होता है लोग उसी की बाते या प्यार करते है। सुन्दर दिखने के लिए हम बहुत से उपचार प्रयोग करते है लेकिन फिर भी हमारे दाग धब्बे कम नही होते और हम निरास हो जाते है और किसी सुन्दर व्यक्ति को देख कर खुद को अनकांफिडेंस मेहसूस करते है
जरूरी बातें:-
1. दोस्तो हमें घर से बाहर जाने से पहले सनक्रीम का यूज़ करना चाहिए जो कि धुप की किरणों से बचाता है और चेहरे को सुरक्षा प्रदान करता है
2. हमें अपने चेहरे की त्वचा पर विशेष ध्यान देना होगा हमे अपनी त्वचा के लिए गुलाब जल का प्रयोग करना चाहिए गुलाब जल हमारी स्किन के दाग धब्बे कम करता है और चेहरे को गोरा बनाता है
3. नींबू को काट कर अपने चेहरे पर सकरब करे और कुछ समय रखकर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाये गे
4. हफ़्ते में कम से कम 2 बार सकरब का यूज़ करना जरूरी है क्योंकि सकरब से हमारे चेहरे पे जितनी भी धूल मिटी जमी होती है सकरब उन सबको निकाल देता है
5. धूप में बाहर जाते समय चेहरे को किसी मास्क या कपड़े से कवर करके जाना चाहिए जिसे चेहरे पर धूल मिटी और धुप की किरणों दोनो से बचत होंगी
6. नीम, एलोवेरा, निम्बू, पुदीना और तुलसी का रस लगाने से भी त्वचा बेदाग होती है। नियमित इस प्रयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे मिट जाते हैं और रंग गौरा हो जाता है
7. रात को सोने से पहले मुँह को ठंडे पानी से धो कर दूध की मलाई लगाकर सोना चाहिए जिसे सारे दाग धब्बे रिमूव हो जाये गे
8. तेल वाली चीजें खानी बंद कर दे क्योंकि तेल वाली चीजों से दाग धब्बे होते है