"फेसबुक ऐक नशे की तरह है. जो हमारे दिमाग पर हावी हो जाता है. हम प्रतीक्षा में रहते हैं की हमारी सभी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Like मिले. ऐसे विचार हमारे दिमाग को हाईजेक कर देते हैं. अगर अभी नहीं समझे तो यह Virtual world हमे वास्तविक दुनिया से अलग कर देगी." यह शब्द (words) Facebook को Like Button देने वाले Justin Rosenstein के हैं
Facebook Like Button का 2007 में Justin Rosenstein ने आविष्कार किया था. लाईक बटन बहुत लोकप्रिय है और Facebook Best Features में से एेक है. युजसँ को जो चीज पंसद आती है वो उसे Like करता है. 10 साल पहले ईस बटन को बनाया गया आज भी Facebook Like Button बहुत फेमस है. यह तो आप सब भी जानते ही हैं.!
सोशल मीडिया का नशा जस्टिन पर हावी हो गया है. अब जस्टिन रोसेन्स्टीन Facebook Like Button के Side Effects देख रहे हैं. यही वजह से जस्टिन ने अपने फोन से FB APP को Delete कर दिया.! जस्टिन का कहना है कि " सोशल मीडिया ऐक आभासी दुनिया (Virtual world) हैं. ईस की वजह से सबसे पहले तो हम डिस्टोपिया (काम से ध्यान विचलित होना) का शिकार हो रहे हैं. फिर वास्तविक दुनिया से हमे दूर कर देता है. कोई पोस्ट पे ज्यादा Like आते हैं तो खुशी होती है. वो Sudo-Happiness (नकली खुशी) हैं. हम ऐटेन्शन इकोनॉमि के शिकार हैं. यहाँ हम सिर्फ दूसरों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. हमे सिर्फ Likes पाने होते हैं जिसे डिप्रेशन बढ़ता है."
Also Read This
* Join Unlimited New Facebook Group
* Sarahah Anonymous Message App Full Information Hindi
Facebook Like Button का 2007 में Justin Rosenstein ने आविष्कार किया था. लाईक बटन बहुत लोकप्रिय है और Facebook Best Features में से एेक है. युजसँ को जो चीज पंसद आती है वो उसे Like करता है. 10 साल पहले ईस बटन को बनाया गया आज भी Facebook Like Button बहुत फेमस है. यह तो आप सब भी जानते ही हैं.!
Facebook Like के Founder ने अपने फोन से Facebook Delete क्यों किया ?
सोशल मीडिया का नशा जस्टिन पर हावी हो गया है. अब जस्टिन रोसेन्स्टीन Facebook Like Button के Side Effects देख रहे हैं. यही वजह से जस्टिन ने अपने फोन से FB APP को Delete कर दिया.! जस्टिन का कहना है कि " सोशल मीडिया ऐक आभासी दुनिया (Virtual world) हैं. ईस की वजह से सबसे पहले तो हम डिस्टोपिया (काम से ध्यान विचलित होना) का शिकार हो रहे हैं. फिर वास्तविक दुनिया से हमे दूर कर देता है. कोई पोस्ट पे ज्यादा Like आते हैं तो खुशी होती है. वो Sudo-Happiness (नकली खुशी) हैं. हम ऐटेन्शन इकोनॉमि के शिकार हैं. यहाँ हम सिर्फ दूसरों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. हमे सिर्फ Likes पाने होते हैं जिसे डिप्रेशन बढ़ता है."
Also Read This
* Join Unlimited New Facebook Group
* Sarahah Anonymous Message App Full Information Hindi