India के लिए 2013 में अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले Yuvraj Singh New Zealand के खिलाफ ODI सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी ये अनुमान मात्र है लेकिन इसे सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता है। जहाँ एक तरफ Test टीम में K.L Rahul के चोटिल होने के बाद Gambhir के टीम में वापस आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, वहीँ एकदिवसीय टीम में Yuvraj भी वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि कल युवराज सिंह का नेशनल क्रिकेट अकादमी, Bangalore में फिटनेस टेस्ट होने वाला है और अगर वो इसमें पास होते हैं, तो उन्हें 5 मैचों की ODI सीरीज के लिए Team में शामिल किया जा सकता है।
Gautam Gambhir और Yuvraj Singh भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी योगदान दे चुके हैं और अपने समय में उनके साथ खेल चुके टीम के मौजूदा कोच Anil Kumble इन दोनों को टीम में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के दौरान Gambhir और Yuvraj से मुलाकात भी की और उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रहने को भी कहा! Indian Team का घरेलू सीजन इस बार काफी लम्बा है और इसी को मद्देनज़र रखते हुए कुंबले पुराने खिलाड़ियों पर अपना दांव खेल सकते हैं। यही कारण है कि Kolkata टेस्ट में Gambhir की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अगर Yuvraj भी फिटनेस टेस्ट मेंपास हो जाते हैं तो Kumble एकदिवसीय टीम के लिए उनकी पैरवीजरुर करेंगे। काफी समय से टीम से बाहर चल रहे Yuvraj ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्होंने उसके बाद Sri Lanka के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज, Asia Cup और फिर वर्ल्ड टी20 में भी हिस्सा लिया। AUS खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और इसी कारण से Westindis खिलाफ Semi Final नहीं खेल पाए थे।
IPL में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और वर्ल्ड टी20 के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है।Yuvraj सिंह ने भारत के लिए 290मैच खेलकर 8237 Run बनाये हैं, जिनमें 13 शतक शामिल हैं। 2011 World cup में Yuvraj ने टीम की खिताबी जीत के काफी अहम योगदान दिया था और उन्हें Man Of The Tournament चुना गया था।!!